Good Night Shayari: लव बर्ड्स सोने से पहले पार्टनर को भेजें ये रोमांटिक गुड नाइट से

Good Night Shayari Messages: सोशल मीडिया पर वायरल बेस्ट रोमांटिक गुड नाइट शायरी मैसेज, जो आपके मन की बात आपके पार्टनर तक पहुंचाने के साथ उनके चेहरे पर खूबसूरत मुस्कान भी बिखेर देंगे। 




Good Night Shayari Wishes: दिनभर की थकान के बाद चांद की रोशनी के नीचे बैठकर जब दो पल सुकून के गुजारने को मिलते हैं तो दूर बैठे किसी अपने की याद खुद-ब-खुद आने लगती है। ऐसे में जरूरी नहीं अपने दिल का हाल बयां करने के लिए आपके पास हमेशा ही अच्छे शब्द मौजूद हों। अगर आपका हाल भी कुछ ऐसा ही है तो आपकी मुश्किल दूर करते हुए यहां शेयर कर रहे हैं सोशल मीडिया पर वायरल बेस्ट रोमांटिक गुड नाइट शायरी मैसेज, जो आपके मन की बात आपके पार्टनर तक पहुंचाने के साथ उनके चेहरे पर खूबसूरत मुस्कान भी बिखेर देंगे। 


बादल चांद को छुपा सकता है,
आकाश को नहीं,
हम सबको भुला सकते हैं,
पर आपको नहीं !
गुड नाइट !

मीठे मीठे सपनों में खो रहा हूं
गुड नाइट दोस्तों मैं अब सो रहा हूं !
हो चुकी रात अब सो भी जाइए
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये।
Good Night! Sweet Dreams!

जरूर तारो की भी कहानी होगी,
चांद की दुनिया भी सुहानी होगी,
यूं ही नहीं है आसमान इतना खूबसूरत,
जरूर वो भी किसी के प्यार की निशानी होगी !
शुभ रात्री !

दीपक मे अगर नूर ना होता,
तनहा दिल ये मजबूर ना होता,
हम आपको गुड नाईट कहने आते,
अगर आपका घर इतना दूर ना होता।
Good Night!

सपनों से प्यार करने वालों को,
अक्सर रात को नींद नहीं आती ।
शुभ रात्रि !

रात क्या हुई रौशनी को भूल गए,
चांद क्या निकला सूरज को भूल गए,
माना कुछ देर हमने आपको SMS नहीं किया,
तो क्या आप हमें याद करना भूल गए?
Good Night!

चांद के लिए सितारे अनेक है,
पर सितारों के लिए चांद एक है।
आपके लिए तो हजारों होंगे परन्तु
हमारे लिए तो आप हजारों में एक हैं।
Good Night!😴

रात के इन लंबे घंटों के हर सेकंड में,
मैं भगवान को धन्यवाद देता हूं कि
उन्होंने मुझे आपसे प्यार करने की इजाजत दी।
शुभ रात्रि।

जिंदगी एक रात है,
जिसमे ना जाने कितने खवाब है,
जो मिल गया वो अपना है,
जो टूट गया वो सपना है !
Good Night


Last Word:-

हेलो दोस्तों कैसे लगा आपको यह Good Night Shayari: लव बर्ड्स सोने से पहले पार्टनर को भेजें ये रोमांटिक गुड नाइट Sms पोस्ट उम्मीद करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा यदि आपको पसंद आया तो अपने दोतों को भी शेयर करें । (धन्यवाद्)



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

good morning shayari in hindi|गुड मॉर्निंग शायरी

99+ Romantic Couple Shayari In Hindi With Images